केन्या के सबसे बड़े बाजार में आग, 15 लोगों की मौत

केन्या के सबसे बड़े बाजार में से एक में आज तड़के आग लग गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर झुलस गए;

Update: 2018-06-28 14:35 GMT


नैरोबी।  केन्या के सबसे बड़े बाजार में से एक में आज तड़के आग लग गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर झुलस गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, आग तड़के 2.30 बजे गिकोंबा में लगीस जिसमें कई संपत्तियां जलकर खाक हो गईं। 50 से अधिक लोग घायल हो गए। 

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, गिकोंबा में आग की घटनाएं होती रहती है। 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अपनी संपत्तियों को आग से बचाने में कुछ लोग बुरी तरह से झुलस गए जबकि कुछ जहरीला धुएं के संपर्क में आने से पीड़ित हैं। 

Tags:    

Similar News