अनशन स्थगित करने पर कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज

केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने उनके आमरण अनशन स्थगित करने पर केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर इशारों-इशारों में करारा तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा देश शहीदों के शोक में डूबा था;

Update: 2019-02-27 01:54 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने उनके आमरण अनशन स्थगित करने पर श्री केजरीवाल का नाम लिये बगैर उन पर इशारों-इशारों में करारा तंज कसते हुए कहा कि जब पूरा देश शहीदों के शोक में डूबा था तो उन्होंने भूख हड़ताल की ‘नौटंकी’ करने की घोषणा की और अब जब राष्ट्र सैनिकों के शौर्य पर गौरवान्वित है तो वह ‘नौटंकी’ नहीं करने की बात कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक मार्च से आमरण अनशन करने की घोषणा की थी । वायुसेना की पाक के कब्जे वाले कश्मीर में मंगलवार को तड़के की गई बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए श्री केजरीवाल ने अनशन नहीं करने का ऐलान किया है।

डा. विश्वास ने ट्वीटर पर लिखा “जब पूरा देश अपने शहीदों के शोक में था तो आत्ममुग्ध बौना बोला, ..‘नौटंकी करुंगा’ जब पूरा देश अपने सैनिकों के शौर्य पर जोश में है तो आत्ममुग्ध बौना कह रहा है ..‘नौटंकी नहीं करूंगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अंधेरे में नुकसान का पता नहीं चलने संबंधी बयान पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा पाकिस्तान के रक्षामंत्री कह रहे हैं कि ‘अंधेरे में नुकसान का पता नहीं चला’। सही बात है, जहालत के अंधेरे ने आपके मुल्क का जो नुकसान किया है ,उसका पता आपको क्या, आपके किसी रहनुमा को ही आज तक कहां चला?

Full View

Tags:    

Similar News