घोटाले में रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा दें केजरीवाल: तिवारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोक निर्माण विभाग के फर्जी भुगतान घोटाले में अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोक निर्माण विभाग के फर्जी भुगतान घोटाले में अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज कहा कि भांजे विनय बंसल की गिरफ्तारी के बाद श्री केजरीवाल को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं बचा है और अगर उनमें नैतिकता है तो वह अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें।
तिवारी ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया कि इस फर्जीवाड़े को मुख्यमंत्री का संरक्षण प्राप्त था। विनय बंसल की गिरफ्तारी दिल्ली सरकार के अधीन भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने कहा है इसलिए मुख्यमंत्री यह भी आरोप नहीं लगा सकते कि उनके परिवार को केन्द्र सरकार प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के दबाव में शाखा के अधिकारी करीब एक वर्ष तक इस मामले को दबाये बैठे रहे अंतत कानून ने अपना काम किया।