केजरीवाल प्रदूषण पर कर रहे हैं राजनीति : कांग्रेस

कांग्रेस ने केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके उचित समाधान के लिए कदम उठाने की बजाय वह पराली जलाने पर किसानों की आलोचना कर रहे हैं;

Update: 2017-11-11 23:16 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसके उचित समाधान के लिए कदम उठाने की बजाय वह पराली जलाने पर किसानों की आलोचना कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल को जो मुद्दा अनुकूल लगता है वह उसको लेकर किसी की भी आलोचना शुरू कर देते हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए वह अब किसानों के पीछे पड़ गए हैं। उनको कहा जा रहा है कि फसलों के अवशेष क्यों जला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने के लिए आम आदमी पार्टी में ही मतभेद हैं। पार्टी की पंजाब इकाई के नेता सुखपाल सिंह खेरा कहते हैं कि वह पराली जलाने पर रोक नहीं लगने देंगे और पराली यू हीं जलती रहेगी। श्री केजरीवाल इसके विपरीप कुछ और कहते हैं। उन्होंने कहा कि किसान भी पराली जलाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें इसका विकल्प दिया जाना चाहिए।

श्री खेड़ा ने कहा कि किसान पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसके पराली जलाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण हो रहा है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की यही स्थिति थी। पंजाब हरियाणा में तब तो कोई पराली नहीं जल रही थी।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल कहते हैं कि पराली जलाने के मुद्दे पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात करनी चाही लेकिन वह न उनका फोन उठा रहे हैं ओर ना ही उनके ट्वीट का जवाब दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री केजरीवाल विमान पकडकर अभिनेता कमल हासन से मिलने पहुंच जाते हैं लेकिन वह किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए उनके पास समय नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News