​​​​​​​ दिल्ली की जनता के साथ केजरीवाल ने किया धोखा: माकन

 कांग्रेस ने केजरीवाल पर पिछले दो साल में कोई काम नहीं करने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस दौरान न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई बल्कि अस्पतालों की की स्थिति भी और खराब हुई है।;

Update: 2017-02-17 15:55 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले दो साल में कोई काम नहीं करने और जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस दौरान न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई बल्कि अस्पतालों की स्थिति भी और खराब हुई है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल सरकार के खिलाफ में ‘विश्वासघात के दो साल’ नाम से एक आरोप पत्र जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को जो सपने दिखाए थे वे पिछले दो साल के दौरान सभी ध्वस्त हो गये ।

उन्होंने इसे दिल्ली की जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि केजरीवाल सरकार ने काम करने की बजाए सिर्फ ढोल पीटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को जोर-शोर के साथ प्रचारित कर रही है।

इस सरकार का दावा है कि इन दोनों क्षेत्रों में उसने नयी छलांग लगायी है लेकिन सच्चाई यह है कि केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर असफल हुई है। उनका आरोप है कि सरकार ने कुछ काम ही नहीं किया, इसलिए योजना विभाग की वेबसाइट को हटा दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News