केजरीवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में बांटे 10 हजार स्मार्ट फोन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में दस हजार स्मार्ट फोन बांटे और कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा;

Update: 2019-08-08 03:43 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में दस हजार स्मार्ट फोन बांटे और कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

श्री केजरीवाल ने बुधवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें सरकार इसलिए स्मार्टफोन दे रही है ताकि वे खूब काम करें। वॉट्सएप का इस्तेमाल कर वे इन केंद्रों की तरक्की के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित प्ले स्कूल की तरह विकसित कर उन्हें जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी ताकि गरीब के बच्चे भी आंगनबाड़ी में जाकर सुविधाओं का लाभ ले सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक किया जा रहा है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के काम को पेपरलैस किया जा रहा है इसलिए सरकार ने उन्हें स्मार्ट फोन देने की योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि राजधानी में करीब पौने ग्यारह हजार आंगनबाड़ी केंद्र हैं और अब कुछ ही केंद्रों तक स्मार्ट फोन देना बाकी रह गया है। इस काम पर करीब 11 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है। 

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह उन्हें खुश रखने के लिए काम करेंगे ताकि गरीब के बच्चों को इन केंद्रों में अच्छी सुविधा मिल सके। इसके लिए उनका वेतन दोगुना किया गया है। उनकी जो दिक्कतें हैं उन्हें दूर किया जाएगा लेकिन प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यह सुनश्चित करना है कि वह ‘मेरी दिल्ली’ के बच्चों को खुश रखने का काम करेंगी।

Full View

Tags:    

Similar News