केजरीवाल घंटों बाद कर पाए नामांकन दाखिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आखिरकार घंटों की देरी के बाद 8 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकनपत्र दाखिल किया;

Update: 2020-01-21 21:54 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आखिरकार घंटों की देरी के बाद 8 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकनपत्र दाखिल किया। जामनगर हाउस स्थित निर्वाचन अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए केजरीवाल लगभग 12.30 बजे यहां पहुंचे थे और शाम को लगभग 7 बजे वह बाहर आए। पर्चा दाखिल करने के लिए उनका नंबर 45 था। मंगलवार को नामांकनपत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था।

इस दौरान केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता सहित पूरा परिवार, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पंकज गुप्ता और गोपाल मोहन मौजूद रहे।

दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को पर्चा दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के चलते वह पहले दिन समय पर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नहीं पहुंच सके थे।

Full View

Tags:    

Similar News