मुज़फ्फरनगर रेल दुर्घटना पर केजरीवाल ने जताया शोक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में ट्रेन दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-20 14:43 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में ट्रेन दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्री केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, “बहुत दुखी हूं। मृतकाें के लिए प्रार्थनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”
V sad. Prayers for the deceased. May the injured recover soon https://t.co/3TDImlf7lU
गौरतलब है कि पुरी से हरिद्वार जा रही 18477 डाउन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे मुज़फ्फरनगर जिले में खतौली स्टेशन के पास पटरी से उतर गये जिसमें करीब 23 लोगों की मौत हो गयी और 400 से अधिक घायल हो गये। घायलों में से 81 की हालत गंभीर है।