केजरीवाल के आरोप पर घबराए नीति आयोग के सीईओ ने दी सफाई
बिना बात के बतंगड़ बनाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोरदार टक्कर दे रहे हैं;
नई दिल्ली। बिना बात के बतंगड़ बनाने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जोरदार टक्कर दे रहे हैं। अब आज केजरीवाल ने एक आरोप चस्पा कर दिया जिस पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभकांत को तुरंत सफाई देनी पड़ी।
दरअसल केजरीवाल ने नीति आयोग की चौथी बैठक को लेकर ट्वीट किया कि संविधान के किस प्रावधान के तहत उपराज्यपाल के पास मुख्यमंत्री को प्रतिस्थापित करने का अधिकार है? मैंने उन्हें अपने स्थान पर जाने के लिए अधिकृत नहीं किया है।
केजरीवाल के इस ट्वीट पर सरकार में खलबली मच गई, क्योंकि कल ही चार राज्यों के मुख्यमंत्री केजरीवाल के समर्थन में खुलकर आ गए थे। केजरीवाल के आरोप पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने तुरंत सफाई देते हुए ट्वीट किया
“यह पूरी तरह गलत खबर है. दिल्ली के उप राज्यपाल नीति आयोग की चौथी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।“
This is totally incorrect. Lt. Governor of Delhi is not present at the Fourth Meeting of the Govening Council of NITI Aayog. https://t.co/1U95F4wz59