केजरीवाल ने भाजपा के दुश्मन को बनाया दोस्त

लालू और केजरीवाल की दोस्ती की अटकलें तब से लगनी शुरु हो गई थीं, जब दिल्ली में लालू के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी। 

Update: 2017-11-28 18:22 GMT

नई दिल्ली। लालू और केजरीवाल की दोस्ती की अटकलें तब से लगनी शुरु हो गई थीं, जब दिल्ली में लालू के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की थी। 

आज तो आरजेडी के एक नेता ने साफ कह दिया कि ये जोड़ी अब बीजेपी के अरमानों पर मिलकर झाड़ू फेरेगी। केजरीवाल और तेजस्वी की मुलाकात के दौरान मौजूद रहे राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि ये दोस्ती आगे बढ़ेगी।

जानकार सूत्रों का कहना है कि नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार के पीएम मोदी को समर्थन देने से केजरीवाल हैरान हो गए हैं इसीलिए पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करीबी बढ़ाई और अब उसके बाद लालू यादव से गलबहियां करने को तैयार हो रहे हैं ।अब ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं कि लालू-केजरीवाल की इस दोस्ती के बहाने 2019 के लोकसभा चुनाव तक केजरीवाल-कांग्रेस की दोस्ती की पटकथा भी लिखी जा सकती है।

विपक्ष में बढ़ती नजदीकियों से माना जा रहा है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हराने के लिए अब जल्द ही महागठबंधन पर मुहर लग जाएगी।

आपको बता दें कि इस दोस्ती की पटकथा लिखने से पहले केजरीवाल लालू के खिलाफ बिहार के सवर्णों में मौजूद गुस्से को भुनाने की रणनीति पर काम कर रहे थे लेकिन अब आम आदमी पार्टी वहां पर लालू और कांग्रेस के साथ खड़ी होकर बीजेपी-जेडीयू को जवाब देगी, जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ना तय है। 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News