दिल्ली में हिंसा के बाद केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की
राष्ट्रीय राजधानी में आज एक बार फिर हिंसा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आज एक बार फिर हिंसा शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा, "मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी बात शांति से कहनी है।"
मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा। अपनी बात शांति से कहनी है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हिंसा देखने को मिली, जिसके बाद केजरीवाल ने लोगों से शांति बरतने की अपील की है।
रविवार को भी एक विरोध प्रदर्शन ने हिंसक मोड ले लिया था, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कई छात्र घायल हो गए थे।