केजरीवाल और इनके मंत्री “नौ दिन नौटंकी कंपनी (प्रा) लि.’: भाजपा
भाजपा ने दिल्ली सरकार में कार्यरत आईएएस अधिकारियों की ‘हड़ताल’ के विरोध में नौ दिन राजनिवास कार्यालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों के धरने पर व्यंग्य करते हुए इसे ‘नौ दिन नौटंकी;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली सरकार में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के की ‘हड़ताल’ के विरोध में नौ दिन राजनिवास कार्यालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य मंत्रियों के धरने पर व्यंग्य करते हुए इसे ‘नौ दिन नौटंकी कंपनी (प्रा) लि.’ करार दिया है।
राजौरी गार्डन से भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से राजधानी के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को बड़े.बड़े होर्डिंग लगवाए गए हैं।
इन होर्डिंग में मुख्यमंत्री और उनके तीन मंत्रियों के राजनिवास कार्यालय में नौ दिन के धरने को निशाना बनाया गया है।
होर्डिंग में केजरीवाल को एक सोफे पर सोते दिखाया गया है। एक तरफ एक व्यक्ति कैमरा लिए हुए फोटो खींच रहा है। होर्डिंग के उपर लिखा है,“नौ दिन नौटंकी कंपनी (प्रा) लि.।’ नीचे लिखा है ‘ नौटंकी और खलल डालने के लिए संपर्क करें। श्री केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नौटंकी कंपनी का कलाकार बताते हुए पता वेटिंग रुम. एलजी हाऊस. ब्रांच आफिस. इंडिया नैचरक्योर इंस्टिच्यूट. बेंगलुरु।’ लिखा गया है।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने राजनिवास कार्यालय में नौ दिन का धरना बुधवार को खत्म किया। इस दौरान ‘हड़ताल’ खत्म कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप के लिए उनकी और सिसोदिया की तरफ से पत्र भी लिखे गए। धरने की वजह से श्री केजरीवाल का शुगर लेबल काफी बढ़ गया है और वह इलाज कराने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। केजरीवाल पहले भी प्राकृतिक चिकित्सा के जरिये बेंगलुरु में इलाज के लिए जा चुके हैं।
इस बीच केजरीवाल के निकट सहयोगी रहे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने उनके इलाज के लिए बेंगलुरु जाने पर तंज कसते हुए कहा कि यदि दिल्ली में मधुमेह का इलाज नहीं हो सकता है तो स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इस्तीफा दे देना चाहिए।