कौशाम्बी में अंग्रेजी शराब की 750 बोतलें बरामद, तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी जिला पुलिस ने सैनी क्षेत्र से बुधवार को चेकिंग के दौरान एक कार से तस्करी करके ले जाई जा रही अग्रेजी शराब की 750 बोतलें बरामद की गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 02:21 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश की कौशाम्बी जिला पुलिस ने सैनी क्षेत्र से बुधवार को चेकिंग के दौरान एक कार से तस्करी करके ले जाई जा रही अग्रेजी शराब की 750 बोतलें बरामद की गई । बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सैनी थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ इलाहाबाद-कानपुर मार्ग स्थिति कमासिन चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 750 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई ।
उन्होंने बताया कि कार से अलग-अलग नंबर की कई प्लेट बरामद की गई। मौके से पकड़ा गया शराब तस्कर नंदकिशोर मथुरा जिले का रहने वाला है । वह हरियाणा से शराब लाकर बिहार बेचने जा रहा था।