कटियार ने मायावती के इस्तीफे को महज ड्रामा बताया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने मायावती के इस्तीफे को महज ‘ड्रामा’ करार देते हुए आज कहा कि वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का पहले ही मन बना चुकी थीं।;

Update: 2017-07-19 12:43 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के इस्तीफे को महज ‘ड्रामा’ करार देते हुए आज कहा कि वह राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने का पहले ही मन बना चुकी थीं।

 कटियार ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सुश्री मायावती ने इस्तीफा देने के लिए नाटक किया है। उत्तर प्रदेश में पार्टी की करारी हार से वह बौखलायी हैं और इसी से परेशान होकर वह पहले से ही इस्तीफा देना चाहती थीं, लेकिन वह नाटक करने का अवसर तलाश रही थीं।

उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख का दलित वोट बैंक खिसक चुका है। दलितों ने उन्हें ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी का लोकसभा में कोई सदस्य नहीं है। उनकी पार्टी का जनाधार खिसक चुका है और इस स्थिति से वह ज्यादा परेशान थीं और उन्हें इस्तीफा देना ही था।
 

Tags:    

Similar News