बिना मेकअप न्यूयॉर्क की सर्दी का मजा लेती नजर आईं कैटी होम्स

 अभिनेत्री कैटी होम्स हाल ही में अपने एक मित्र के साथ बगैर मेकअप के न्यूयॉर्क की सर्दी का मजा लेती नजर आईं;

Update: 2018-01-17 13:01 GMT

न्यूयॉर्क।  अभिनेत्री कैटी होम्स हाल ही में अपने एक मित्र के साथ बगैर मेकअप के न्यूयॉर्क की सर्दी का मजा लेती नजर आईं। 

कैटी इस दौरान खाकी ऊनी कोट और क्लोच (घंटी के आकार की) टोपी पहने थीं।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, 39 वर्षीय अभिनेत्री के कोट में बड़ी-बड़ी जेबें थीं और उन्होंने अपने गले में कैमरा लटकाया हुआ था। 

उन्होंने हल्के नीले रंग की डेनिम और बरगंडी रंग के चमड़े के जूते पहने हुए थे।
 

Tags:    

Similar News