काठमांडू: विमान दुर्घटना में कई शव बरामद
नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त यूएस-बंगला एयरलाइंस के विमान में सवार कई यात्रियों के शव बुरी तरह जली हुई हालत में मिले हैं;
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दुर्घटनाग्रस्त यूएस-बंगला एयरलाइंस के विमान में सवार कई यात्रियों के शव बुरी तरह जली हुई हालत में मिले हैं।
Nepal: A plane crashed at Tribhuvan International Airport in Kathmandu. Airport has been closed for operations. pic.twitter.com/U7iCHKo4ej
सैनिकों से बात करने पर यह पता चला है कि अभी तक 50 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की संभावना है। यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।
#UPDATE #Nepal plane crash kills at least 50, reports Reuters quoting army spokesman #Kathmandu
हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में 78 लोग थे।
#WATCH: Latest visuals from Tribhuvan International Airport, Nepal. Police official says at least 38 killed, 23 injured in #Kathmandu plane crash; 10 people still unaccounted for. pic.twitter.com/eLhuR8A7cz
स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान संख्या एस 2-एजीयू, बोम्बार्डियर दाश 8 क्यू400 हवाई अड्डा पर उतरते समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी तस्वीरों तथा वीडियो में हवाई पट्टी से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं।
Nepal: A plane crashes at Tribhuvan International Airport in Kathmandu. Airport closed for all arrival and departures. More details awaited. pic.twitter.com/2tzdNQyasp
Nepal: A plane crashes at Tribhuvan International Airport in Kathmandu. More details awaited. pic.twitter.com/TOqzknKILf
उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार यह हादसा स्थानीय समय के मुताबिक अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर हुआ।