'अवेंजर्स-4' में नजर आएंगी कैथरीन लैंगफोर्ड

टीवी शो '13 रीजन्स व्हाई' की अभिनेत्री कैथरीन लैंगफोर्ड सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स-4' के कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं

Update: 2018-10-27 15:43 GMT

लॉस एंजेलिस।  टीवी शो '13 रीजन्स व्हाई' की अभिनेत्री कैथरीन लैंगफोर्ड सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स-4' के कलाकारों की फेहरिस्त में शामिल हो गई हैं। वेबसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, लैंगफोर्ड ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 

' अवेंजर्स-4' के अलावा लैंगफोर्ड नेटफ्लिक्स के शो 'कस्र्ड' में भी काम कर रही हैं। 

'13 रीजन्स व्हाई' में हैना की भूमिका निभाने के लिए लैंगफोर्ड गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के लिए नामित हो चुकी हैं। 

एंथोनी और जो रसो के निर्देशन में बन रही 'अवेंजर्स-4' तीन मई 2019 को रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News