कश्मीर : घुसपैठ के प्रयास में दो आतंकवादी ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर आज तड़के घुसपैठ का एक और प्रयास विफल कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए;

Update: 2017-07-10 18:01 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर आज तड़के घुसपैठ का एक और प्रयास विफल कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में नौगाम सेक्टर में तैनात सुरक्षा बलों ने तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से आतंकवादियों के एक समूह को सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते हुए देखा।

सुरक्षा बलों ने उनसे समर्पण के लिए कहा, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है तथा मुठभेड़ अभी जारी है। अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News