कश्मीर: गिलानी समेत कुछ अलगाववादी नेताओं को राहत नहीं

सैयद अली शाह गिलानी और अन्य नेताओं को कोई राहत नहीं मिली है जबकि उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूख पर से प्रतिबंध हटा लिया गया

Update: 2017-03-14 12:11 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और अन्य नेताओं को कोई राहत नहीं मिली है जबकि उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूख पर से प्रतिबंध हटा लिया गया तथा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए कल अलगाववादी नेताओं पर प्रतिबंध लगाया गया। वे लगातार गिरफ्तारी और जेलों में हिरासत में लिये जाने के खिलाफ प्रदर्शन का आह्वान किया था।

इस बीाच, मैसुमा, गावकादल, हाजी मस्जिद, रेडक्रॉस रोड और इसके नजदीकी इलाकों में जनजीवन सामान्य हो गया है। यहां पर कल कारोबारी और अन्य गतिविधियां सुरक्षाबलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के प्रदर्शन को विफल करने के लिए लगाये गये प्रतिबंध के कारण बंद रही।

एचसी के प्रवक्ता एयाज अकबर ने कहा कि गिलानी पिछले वर्ष मई से लगातार नजरबंद रखे गये हैं। उन्होंने कहा कि उनके हैदरपोरा स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और राज्य पुलिस की तैनाती की गयी है।

 एयाज ने कहा, “मुझे कल रात नजरबंदी से बाहर कर दिया गया। ” हालांकि शबीर अहमद शाह, मोहम्मद अशरफ शहरायी, मोहम्मद अशरफ लाया और नईम अहमद खान सहित कई नेताओं को नजरबंद रखा गया है।

उदारवादी धड़े के प्रवक्ता वकील शाहीदुल इस्लाम ने कहरा कि अलगाववादी प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूख को 12 मार्च को नजरबंद किया गया था जिन्हें कल रात रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि निगीन आवास से सुरक्षाबलों और राज्य पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है।
 

Tags:    

Similar News