कश्मीर : हंदवाड़ा में पुलिस की गोली से छात्र की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ पर की गई गोलीबारी में सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई;

Update: 2019-04-11 21:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ पर की गई गोलीबारी में सातवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना बारामुला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा तहसील के गांव मंडीगाम में मतदान खत्म होने के बाद मतदान केंद्र से रवाना हो रही पोलिंग पार्टी पर भीड़ ने हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें ओवैस अहमद नाम के लड़के की मौत हो गई।

सूत्र ने बताया कि गोली लगने से अहमद बुरी तरह घायल हो गया, बाद में उसने दम तोड़ दिया।

Full View

Tags:    

Similar News