कश्मीर : पुलिस ने अपहृत भाजपा नेता को बचाया

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बुधवार को भाजपा नगर समिति के अपहृत सदस्य मेहराज-उद-दीन मल्ला को उत्तरी कश्मीर के वाटरगाम से अपहर्ता के चंगुल से बचा लिया है;

Update: 2020-07-16 00:48 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बुधवार को भाजपा नगर समिति के अपहृत सदस्य मेहराज-उद-दीन मल्ला को उत्तरी कश्मीर के वाटरगाम से अपहर्ता के चंगुल से बचा लिया है। उसके परिवार के अनुसार, मल्ला का तब अपहरण किया गया, जब वह अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में जा रहा था।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के डीजी ने आईएएनएस से कहा, "अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बचा लिया है।"

इससे पहले मल्ला के परिवार ने अपहर्ताओं से वीडियो संदेश के जरिए उसे छोड़ देने की अपील की थी।

भाजपा नेता के अपहरण के बाद, पुलिस ने एक बड़ा तलाशी अभियान लांच किया था।

Full View

Tags:    

Similar News