कश्मीर ‘क्षेत्र’ का मुद्दा है लेकिन भाजपा ने इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया: कांग्रेस
कांग्रेस ने कश्मीर नीति के मामले में केन्द्र सरकार पर विफलता की तोहमत मढ़ते हुए आज कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कश्मीर नीति के मामले में केन्द्र सरकार पर विफलता की तोहमत मढ़ते हुए आज कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर ‘क्षेत्र’ का मुद्दा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ने इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कश्मीर पर केंद्र सरकार की नीति भाजपा की सांप्रदायिक नीति है। कश्मीर को लेकर सरकार की नीति की विफलता विदेश नीति की भी असफलता है।
AICC Press briefing by @Pawankhera on the deteriorating situation in Kashmir and Modi Govt's inability to present a solution. https://t.co/EYP0UgSDku
खेड़ा ने कहा कि सरकार ने कश्मीर को सांप्रदायिक राजनीति की प्रयोगशाला बना दिया है। सरकार की नीति एक बात बोलती है तो उसके मंत्री दूसरी भाषा बोलते हैं। कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एक अलग बात कहती है। इन सबके उलट होता कुछ और है और ऐसे परिणाम सामने आते हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं जाता है।
उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की एक ‘गंदी और एकतरफा’ रिपोर्ट सामने आयी और सरकार कुछ नहीं कर सकी। उन्होेंने कहा कि इस रिपोर्ट का तैयार होना और इसका जारी होना सरकार की विदेश नीति की असफलता है।