राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित

 कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसू के पास आज सुबह एक टैंकर के पलटने से यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित रहा;

Update: 2017-03-25 12:00 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसू के पास आज सुबह एक टैंकर के पलटने से यातायात कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। कश्मीर राजमार्ग पर कुछ घंटों के अवरोध के बाद जम्मू से श्रीनगर के लिए एक तरफा यातायात को सुचारू किया गया।

जनवरी से हुई बर्फबारी के कारण ऐतिहासिक मुगल मार्ग तथा लद्दाख क्षेत्र को कश्मीर से जोड़ने वाले राजमार्ग तथा दूरराज के ग्रामीण इलाकों को संपर्क टूटा हुआ है। इन मार्गों पर अगले महीने से यातायात सुचारू होने की संभावना है।

यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि यात्रियों को ले जाने वाले वाहन और जरूरी सामानों से लदे ट्रकों समेत सैकड़ों गाड़ियों को आज सुबह जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना किया गया।

कश्मीर राजमार्ग पर विपरीत दिशा से सेना और सुरक्षा बलों के वाहनों को भी जाने की अनुमति नहीं दी गयी है।. उन्होंने कहा कि रामसू के पास तेल टैंकर के पलटने के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा लेकिन प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मार्ग को साफ कर यातायात को सुचारू करवाया। अधिकारी ने कहा कि अगले आदेश तक 300 किमी श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर एकतरफा यातायात जारी रहेगा।
 

Tags:    

Similar News