कश्मीर : घायल किशोर की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए संघर्ष में घायल एक 16 वर्षीय किशोर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई;

Update: 2017-08-09 20:11 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए संघर्ष में घायल एक 16 वर्षीय किशोर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। त्राल के गुलाब बाग इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में मोहम्मद यूनिस शेख घायल हो गया था।

पुलिस ने बताया, "घायल किशोर को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।"

प्रशासन ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलवामा में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

Tags:    

Similar News