काशी विश्वनाथ पर वीआईपी दर्शन के लिए दो घंटे का समय निर्धारित

उत्तर प्रदेश में शिव की नगरी वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के दर्शन के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया;

Update: 2018-02-12 17:23 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में शिव की नगरी वाराणसी में महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अतिविशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के दर्शन के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

अधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अतिविशिष्ट एवं श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के दर्शन का समय रात आठ से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है।

उनके लिए बांस फाटक प्रवेश द्वार से मंदिर परिसर में आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि बाबा भोले के दर्शन के लिए आने वाले अतिविशिष्ट एवं श्रेणीबद्ध सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था बेनियाबाग पार्क एवं सनातन धर्म इण्टर कालेज परिसर में की गई है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के बाद सभी श्रद्धालुओं द्वारा सामान्य दर्शन किया जा सकेगा।

 

Tags:    

Similar News