कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनने पर कार्तिक ने खरीदी कार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान चुने गए देश के दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपनी खुशी को अलग अंदाज में बयां किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-09 17:18 GMT
गुरुग्राम। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान चुने गए देश के दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपनी खुशी को अलग अंदाज में बयां किया।
कार्तिक ने हाल ही में बिग ब्वॉय टोएज से नई चमचमाती पोर्श-911 टर्बो एस कार खरीदी है। वह इसके मालिक बनने का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं।
कार्तिक ने बयान में कहा, "पोर्श-911 टर्बो एस कार अन्य प्रतिद्वंद्वी कारों के साथ टक्कर में है और इसने कई विश्व चैम्पियनशिप स्पर्धाओं में उपलब्धियां भी हासिल की हैं। मैं बचपन से इस कार को काफी पसंद करता था। मैं इस प्रकार की विभिन्न कारों की श्रृंखला को रखने वाले बिग ब्वॉय टोएज का शुक्रगुजार हूं।"