कर्नाटक:  सड़क दुर्घटना में एक सैनिक सहित चार लोगों की मौत

 कर्नाटक में कोलार जिले के अमेकरा गांव में आज सड़क दुर्घटना में एक सैनिक सहित चार लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-09-27 11:53 GMT

कोलार।  कर्नाटक में कोलार जिले के अमेकरा गांव में आज सड़क दुर्घटना में एक सैनिक सहित चार लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि बागपेट तहसील के अमेकरा गांव में सड़क हादसे में चार लोगाें की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान भरत कुमार, रमेश बाबू, चालक रेगो (35) और बाबू (38) के रूप में की गयी है। 

पुलिस के अनुसार भरत कुमार जम्मू-कश्मीर में सेना में हवलदार के पद पर तैनात था और वह जी डी प्रशासन में तैनात था। दुर्घटना के समय पर वह कार से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। 

इस हादसे का शिकार हुए रमेश बाबू पूर्व सैनिक थे। 

Full View

Tags:    

Similar News