कर्नाटक : 18 प्रगतिशील लेखकों को मिली सुरक्षा

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद कोई जोखिम न उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने 18 प्रगतिशील लेखकों और विचारकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है;

Update: 2017-09-09 23:41 GMT

बेंगलुरु। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद कोई जोखिम न उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने 18 प्रगतिशील लेखकों और विचारकों को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। 

राज्य में कई नक्सलियों के प्रत्यर्पण में सक्रिय भूमिका निभाने वाली और प्रगतिशील लेखक सुश्री गौरी लंकेश की गत पांच सितम्बर को उनके घर के सामने हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने पर जबाब मांगा था।

Tags:    

Similar News