कर्नाटक में मां ने दो बच्चों को जलाशय में फेंका, खुदकुशी की
जिले में एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो बच्चों को जलाशय में फेंक कर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है
By : एजेंसी
Update: 2022-11-19 12:48 GMT
बेलगावी (कर्नाटक): जिले में एक महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो बच्चों को जलाशय में फेंक कर मार डाला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। मृतकों की पहचान 32 वर्षीय तनुजा परसप्पा गोदी, उसके बच्चों चार वर्षीय सुदीप और तीन वर्षीय राधिका के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार आधी रात को शवों को पानी से निकाल कर मोर्चरी भेज दिया गया।
तनुजा अपने बच्चों को सावदत्ती पुलिस थाने की सीमा में बेलगावी के बाहरी इलाके में स्थित नविलु तीर्थ जलाशय के बैकवाटर में ले गई थी।
मामले में जांच चल रही है।