अखिलेश यादव पर वकील विष्णु शंकर जैन ने दर्ज कराया मानहानि केस, मांगा 1 रुपया हर्जाना, मामला जानिए
वकील विष्णु शंकर जैन ने अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह केस संभल हिंसा मामले में किए गए पोस्ट को लेकर दर्ज कराया गया है।
नई दिल्ली। संभल हिंसा मामले में अब सियासी के साथ-साथ कानूनी घमासान भी तेज हो गया है। प्रकरण में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मानहानि का केस कर एक रुपये प्रतीकात्मक हर्जाना मांगा है। याचिका दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई है। विष्णु शंकर जैन के मुताबिक नोटिस में 19 मई तक जवाब देने का मौका दिया गया है।
अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल 24 पेज के सिविल केस में मानहानि से संबंधित कारण विस्तार से बताए। साक्ष्य के तौर पर ‘एक्स’ व अन्य इंटरनेट मीडिया पर सपा मुखिया की पोस्ट भी लगाई हैं। एडवोकेट विष्णु शंकर जैन का आरोप है कि अखिलेश यादव ने 24 नवंबर 2024 में हुई हिंसा को लेकर उनके विरुद्ध सार्वजनिक बयान दिए। इनमें न केवल तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, बल्कि इससे उनकी छवि और न्यायिक प्रक्रिया को भी नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने इसे मानहानि की श्रेणी में आने वाला कृत्य बताया। अब इस नोटिस के बाद मामला और तूल पकड़ने की संभावना है। सपा की ओर से फिलहाल इस नोटिस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। 19 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद के मंदिर होने का वाद आठ वादकारियों की ओर से अधिवक्ता विष्णुशंकर जैन ने दायर किया था।
संभल कोर्ट ने उसी दिन सर्वे का आदेश दिया। सर्वे के दौरान ही 24 नवंबर 2024 को हिंसा भड़की थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई। 30 अधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हुए। संभल हिंसा से जुड़े सभी 12 मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन हैं।
इंटरनेट मीडिया पोस्ट लगाए बतौर साक्ष्य
अखिलेश यादव के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से 28 नवंबर 2024 को पोस्ट में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन व अन्य फोटो के साथ लिखा है ‘जिन्होंने बवाल शुरू किया और जो पहले पहल फसाद की वजह बने, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी’। वहीं, इससे पहले 24 और 27 नवंबर 2024 को पार्टी की मीडिया सेल के पोस्ट को भी लगाया है।
इसमें पहली पोस्ट में संभल हिंसा के पीछे भाजपा नेताओं का हाथ बताया गया। वहीं, दूसरी पोस्ट में भाजपा के साथ हिंसा की मूल जड़ वकील हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णुशंकर जैन को बताया गया है।