कर्नाटक जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने नीतीश से की मुलाकात
जनता दल यूनाईटेड (जदयू), कर्नाटक इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 14:00 GMT
पटना। जनता दल यूनाईटेड (जदयू), कर्नाटक इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
कर्नाटक के जदयू अध्यक्ष महिमा पटेल के नेतृत्व में पार्टी के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कर्नाटक से संबंधित महत्वूपर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू नेता संजय झा और विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।