कर्नाटक : पूर्व पुलिस अधिकारी की पार्टी 15 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी

कर्नाटक की पूर्व पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय ने रविवार को कहा कि उनकी नवगठित भारतीय जनशक्ति कांग्रेस बीजेसी आगामी विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी;

Update: 2018-03-18 22:39 GMT

बेंगलुरू। कर्नाटक की पूर्व पुलिस अधिकारी अनुपमा शेनॉय ने रविवार को कहा कि उनकी नवगठित भारतीय जनशक्ति कांग्रेस बीजेसी आगामी विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेनॉय ने आईएएनएस से कहा, "निर्वाचन आयोग ने हमारी पार्टी के चुनाव चिन्ह महिला की एक उंगली को मंजूरी दे दी है। हम राज्य में कम से कम 15 सीटों पर लड़ने को उत्सुक हैं।"

शेनॉय ने कथित तौर पर मनमाना स्थानांतरण को लेकर जून 2016 में बेलारी जिले में कुडलिगी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में बीजेसी के गठन की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि वह उडिपी जिले की कौप सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी फिलहाल राज्य के सभी 30 जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति पर काम कर रही है।

शेनॉय ने कहा, "बीजेसी का उद्देश्य सांप्रदायिक सौहाद्र्र, शांति, भ्रष्टाचार समाप्त करने और एक भयमुक्त समाज बनाने के लिए काम करना है। हमारा दृष्टिकोण महिला समर्थक और टिकाऊ विकास समर्थक होगा।"

उन्होंने कहा कि दीर्घ काल में हमारी पार्टी राज्य में शराबबंदी का लक्ष्य भी रखती है। राज्य में विधानसभा चुनाव अप्रैल के अंत में या मई के प्रारंभ में हो सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News