कर्नाटक भाजपा एकजुट है, विभाग बंटवारे को लेकर असंतोष नहीं: येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को सुशासन मुहैया करा रही है और पार्टी में विभाग बंटवारे को लेकर कोई असंतोष नहीं;
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को सुशासन मुहैया करा रही है और पार्टी में विभाग बंटवारे को लेकर कोई असंतोष नहीं है।
येदियुप्पा ने मंगलवार को कहा, “ मैंने जिस दिन पदभार संभाला था। उसी दिन बिना समय बर्बाद किये मैं राज्य के अधिकतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गया था।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता राज्य के लोगों की जरूरतों को पूरा करना है। उन्होंने कहा, “ सरकार में हर किसी को राज्य के विकास के लिए हाथ मिलाना होगा।”
उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि केन्द्र सरकार राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये राहत और पुनर्वास के लिये राशि मुहैया करायेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और अन्य को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये सामने आना चाहिए।