कर्नाटक : कानून-व्यवस्था के हालात को लेकर आज राज्यपाल से मिलेंगे भाजपा नेता

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा नेता बुधवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलेंगे;

Update: 2023-07-12 09:47 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा नेता बुधवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलेंगे।

विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने जैन पुजारी की हत्या मामले और अन्य घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्य की स्थिति पर राज्यपाल से मुलाकात करेगी। जैन धर्मगुरु की नृशंस हत्या के मामले को सरकार ने बहुत हल्के में लिया है। लोग इस मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग कर रहे हैं। हमने यह भी कहा है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।

टी. नरसीपुरा में एक हिंदू कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। सकलेशपुरा से भी एक हत्या का मामला सामने आया, रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों पर जबरन वसूली का दबाव बना रहे हैं।

इस सरकार में असामाजिक तत्वों को हिम्मत मिल गई है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेस सरकार के महज डेढ़ महीने के शासनकाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

Full View

Tags:    

Similar News