कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 2 घायल
कर्नाटक में बगलाकोट जिले के बिलागी तालुक में कोरथी के पास आज सुबह कर्नाटक सड़क राज्य परिवहन की बस अौर एक वाहन की आमने सामने की जोरदार भिडंत में दाे महिलाआें समेत छह लाेगों की मौत हाे गई;
बगलाकोट। कर्नाटक में बगलाकोट जिले के बिलागी तालुक में कोरथी के पास आज सुबह कर्नाटक सड़क राज्य परिवहन की बस अौर एक वाहन की आमने सामने की जोरदार भिडंत में दाे महिलाआें समेत छह लाेगों की मौत हाे गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह बस विजयपुर से हुब्बाली अा रही थी और यह वाहन हुब्बाली से बिलागी जा रहा था। इस हादसे में यह वाहन बुरी तरह नष्ट हो गया और इसमे सवार लोगों के शव बुरी तरह फंसे हुए थे जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सभी हताहतों के महाराष्ट्र के शोलापुर के निवासी बताए जा रहे हैं और इनकी शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अौर प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।