कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में परिवार के 5 लोगों की मौत

 कर्नाटक में रायचुर जिले के सिंधानुर तालुक में बुधिहाल शिविर के निकट कल देर रात एक कार की एक ट्रक से टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2017-05-20 11:58 GMT

रायचुर। कर्नाटक में रायचुर जिले के सिंधानुर तालुक में बुधिहाल शिविर के निकट कल देर रात एक कार की एक ट्रक से टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस के अनुार मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान हुसैन (35),मावलाना (33),सबिरा (14),गुलाबी (05) और महबूबा (03) के रूप में हुई है। घायल छह वर्षीय अलफिया को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कार में सवार लोग कोप्पल जिले के गंगावटी शहर के रहने वाले थे और वे रायचुर से अपने पैतृक स्थान लौट रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 

Tags:    

Similar News