कर्नाटक : आईएमए घोटाले में 2 आईपीएस अधिकारियों पर मामला दर्ज
सीबीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक कैडर के आईपीएस रैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर पिछले साल राज्य में हुए करोड़ों रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-05 01:30 GMT
बेंगलुरू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर पिछले साल राज्य में हुए करोड़ों रुपये के आईएमए पोंजी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए मामला दर्ज किया गया है।
सीबीआई अधिकारी आर. के. गौड़ ने नई दिल्ली से फोन पर आईएएनएस को बताया, "हमने आईएमए पोंजी घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय हिलोर (आरोपी नंबर 2) और हेमंत निंबालकर (आरोपी नंबर 5) सहित 11 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।"