पुलिस ऑफिसर का किरदार निभायेगी करीना कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेंगी;

Update: 2019-07-01 12:30 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

पिछले काफी वक्त से गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान अपना इलाज कराने के बाद भारत लौट चुके हैं।

इरफान खान फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल इंग्लिश मीडियम में काम कर रहे हैं। हिंदी मीडियम वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी और देश में शिक्षा को लेकर एक अलग ही दृष्टिकोण बयां करती इस कहानी को बहुत से लोगों ने पसंद किया था।

फिल्म में इरफान खान के अलावा राधिका मदान और करीना कपूर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।करीना कपूर फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी।

करीना ने अपने रोल के बारे में कहा, “यह छोटा लेकिन दिलचस्प रोल है, जैसे कि मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ अलग करना चाहती थी।मैं चाहती थी कि कोई ऐसा रोल मिले जो मुझे एक अलग अंदाज में पेश करे। अब मुझे देखना है कि ये कैसा रहता है। चाहे होमी अदजानिया हों या इरफान खान या दीपक डोबरियाल, ये बिलकुल अलग तरह की दुनिया हैं जिसका मैं हिस्सा बनने जा रही हूं।अंग्रेजी मीडियम कई अन्य मायनों में खास है।”


Full View

Tags:    

Similar News