करण जौहर को मां ने दी थी दोबारा कभी न गाने की नसीहत

 फिल्मकार करण जौहर ने स्कूल के दिनों में पहली बार अपना गायन कौशल दिखाया और तभी उनकी मां ने उन्हें दोबारा कभी न गाने की नसीहत दे दी थी;

Update: 2018-01-24 12:52 GMT

मुंबई।  फिल्मकार करण जौहर ने स्कूल के दिनों में पहली बार अपना गायन कौशल दिखाया और तभी उनकी मां ने उन्हें दोबारा कभी न गाने की नसीहत दे दी थी। 

एक बयान के मुताबिक, करण ने 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के एक एपिसोड के दौरान 'जाने तू या जाने ना' गाया, तभी उन्होंने उस बीते वक्त को याद किया।

करण ने बताया, "मैंने स्कूल के दिनों में एक बार अपनी गायन प्रतिभा दिखाई थी। मेरी मां चाहती थीं कि मैं गायन नहीं लिखावट या किसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लूं, लेकिन मैंने गायन प्रतियोगिता में जाने का निर्णय लिया और जब मैं रात को घर गया तो मां को रोते देखा।"

उन्होंने कहा, "तब उन्होंने मुझसे कहा, 'बेटा, तुम जो चाहे करो लेकिन दोबारा कभी गाना मत गाना' और मेरे सिंगिग करियर का वही अंत था।"

इस शो का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।
 

Tags:    

Similar News