कपिल मिश्रा काे मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोपों से घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-04 01:25 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोपों से घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कपिल मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
सूत्रों के अनुसार वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद श्री मिश्रा की हिफाजत में निजी तौर पर एक सुरक्षा अधिकारी समेत सशस्त्र पुलिसकर्मी हर समय तैनात और चौकस रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार श्री मिश्रा को हाल ही में जान से मारने की कथित तौर पर धमकी दी गई जिसके बाद उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एवं विपक्षी कांग्रेस ने श्री मिश्रा पर दिल्ली में दंगा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं जबकि श्री मिश्रा पिछले दिनों हुए दंगे भड़काने को लेकर आप के नेताओं पर लगातार आरोप लगा रहे हैं।