कानपुर: सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार 2 भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 11:24 GMT
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दो सगे भाईयों की मृत्यु हो गई । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जाजपुर चौकी इलाके में कल देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो सगे भाइयों की मृत्यु हो गई ।
उन्होंने बताया कि नगला चिल्ली निवासी धर्मेन्द्र (25) अपने छोटे भाई देवेन्द्र के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे । हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है ।