कानपुर : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापेमारी में अब तक 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है;
कानपुर। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। जीएसटी इंटेलिजेंस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। जैन को टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब तक की छापेमारी के दौरान उनके पास से 257 करोड़ कैश और जूलरी बरामद की गई है।
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) अहमदाबाद ने उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के ओडोकेम इंडस्ट्रीज के प्रमोटर, इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के कारखाने और आवास से 10 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की है। जैन के पास से कथित रूप से बरामद कुल 187.45 करोड़ रुपये नकदी मिली है। तलाशी के दौरान बरामद की गई नकदी को सीजीएसटी अधिनियम की धारा 67 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि डीजीजीआई और लोकल सेंट्रल जीएसटी की संयुक्त टीम ने कन्नौज में जैन की फैक्ट्री से 5 करोड़ रुपये बरामद किए है।