बर्फीली हवाओं से कांपा जनजीवन, कोहरे ने थामी रफ्तार

पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित;

Update: 2019-12-22 12:41 GMT

लखनऊ । पर्वतीय अंचलों में हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में जारी शीतलहर के चलते आम जनजीवन प्रभावित है वहीं घने कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा है जिसके चलते लंबी दूरी की कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब चल रही है।

लखनऊ,कानपुर और उन्नाव समेत राज्य के कई क्षेत्रों में रविवार को खिली धूप के बावजूद बर्फीली हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को सर से पांव तक ढकेे रहने को मजबूर किया। साप्ताहिक अवकाश के चलते सड़कों पर आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजार और माल की सैर की बजाय लोगों ने घर की छतों और पार्को में धूप सेंकने को तवज्जो दी।

वहीं पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात से छाये घने कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग रेंग कर चल रहे थे जबकि लखनऊ से गुजरने वाली लंबी दूरी की 27 से अधिक रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से 23 घंटे तक के विलंब से चल रही थी। कड़कड़ाती ठंड में लोगबाग ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर रात काट रहे हैं। लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवायें बाधित होने के कारण यात्रियों को घर बैठे ट्रेन की स्थिति जानने में कठिनाई हुयी और वे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने को बाध्य हुये।

अत्यधिक ठंड व शीतलहर के कारण लखनऊ और प्रयागराज समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में 12वीं तक के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गयी है जबकि कई स्कूल प्रशासनों ने समय में परिवर्तन किया है।

मौसम विभाग के अनुसार कम से कम अगले 48 घंटो तक मौसम में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है। इस अवधि में इक्का दुक्का स्थानो पर बादल छाये रहने का अनुमान है। कोहरे से निजात मिलने की फिलहाल कोई संभावना नही है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में घना कोहरा पडने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम तक रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली बढोत्तरी दर्ज की गयी। हरदोई में अधिकतम तापमान 16़ 8 डिग्री रहा जो सामान्य से छह डिग्री कम है वहीं मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 17 डिग्री,सुल्तानपुर में 19़ 8 डिग्री,लखनऊ में 20़ 3 डिग्री और कानपुर में 19़ 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

भीषण ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासनों ने अलाव की व्यवस्था की है। इसके बावजूद लखनऊ समेत अधिसंख्य क्षेत्रों में गरीब और बेसहारा खुले आकाश के नीचे रात गुजारते दिखायी पडे। लखनऊ प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाडों में हीटर आदि के अलावा शीतलहर को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। ठंड को देखते हुए बंदरों एवं अन्य वन्य जीवों की खुराक बढा दी गई है।

प्रयागराज जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड़ के मद्देनजर नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल और कालेज पांच जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिये हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठंड़ के कारण सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर से पांच जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गये हैं। परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को जारी निर्देश में इसका कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News