कन्नौज में बच्ची का अपहरण के बाद हत्या
उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में एक मासूम बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या किये जाना का मामला प्रकाश में आया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-19 13:38 GMT
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में एक मासूम बच्ची का अपहरण करने के बाद हत्या किये जाना का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस के अनुसार जसपुरापुर गांव निवासी छह साल की बच्ची का गांव के एक युवक ने पहले अपहरण कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
उन्होने बताया कि बच्ची अपने पिता के साथ रिश्तेदारी में शादी में गयी थी। मृतका के पिता ने हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आशंका है कि युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।