मिलान फैशन वीक में कनिका कपूर ने बिखेरा जलवा 

'बेबी डॉल', 'चिट्टियां कलाइयां' और 'देसी लुक' जैसे गीतों की गायिका कनिका कपूर ने मिलान फैशन वीक में शिरकत की;

Update: 2018-02-23 12:53 GMT

मिलान। 'बेबी डॉल', 'चिट्टियां कलाइयां' और 'देसी लुक' जैसे गीतों की गायिका कनिका कपूर ने मिलान फैशन वीक में शिरकत की।

लक्जरी फैशन हाउस 'मोस्किनो' के आमंत्रण पर कनिका ने बुधवार को फैशन शो में शिरकत करने के बाद बयान जारी करते हुए कहा, "मैं 15 वर्षो से मिलान फैशन वीक में भाग ले रही हूं। फैशन की राजधानी में आना हमेशा ही विशेष अनुभव रहा है।"

गायिका बनने से पहले कनिका फैशन के क्षेत्र में काम करती थीं। कनिका इससे पहले अलबर्टा फेरेटी जैसे डिजायनरों के लिए रैंप पर चल चुकी हैं।

Tags:    

Similar News