बीएमसी बनाम कंगना विवाद में आया HC का फैसला, कंगना रनौत की हुई जीत
आज शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत और बीएमसी विवाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है;
मुंबई। आज शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत और बीएमसी विवाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में दिया है और इसी के साथ कंगना की बड़ी जीत हुई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए साफ कहा कि बीएमसी की तरफ से की गई कार्रवाई गलत थी। कोर्ट ने कहा कि मौजूद साक्ष्यों को देखते हुए ये साफ है कि कंगना के द्वारा बनाई गई इमारत वहां पर पहले से मौजूद थी। कोर्ट ने साफ कहा कि बीएमसी की कार्रवाई गलत इरादे से की गई।
जहां एक तरफ बॉम्बे हाईकोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में फैसला सुनाया तो वहीं उन्हें फटकार भी लगाई है। कोर्ट ने कंगना से अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की भी बात कही है साथ मे कोर्ट ने ये भी कहा कि किसी राज्य द्वारा किसी नागरिक की गई गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों को नजरअंदाज किया जाता है। किसी की टिपण्णी को लेकर व्यक्तिगत और बदले की भावना से कार्रवाई करना सही नहीं है।
आपको बता दें कि कंगना रनौत और बीएमसी के बीच जारी विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था और अंत में यह बॉम्बे हाईकोर्ट के दरवाजे जा पहुंचा। दरअसल बीएमसी ने 9 सितंबर को अभिनेत्री कंगना रानौत के बंगले का एक हिस्सा गिरा दिया था। बंगले के एक हिस्से को ध्वस्त करने के पीछे बीएमसी का दावा था कि कंगना के दफ्तर में अवैध निर्माण था। वहीं कंगना ने आरोप लगाया था कि शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनकी ओर से दिए बयानों की वजह से बीएमसी ने यह कार्रवाई की है। कंगना और बीएमसी के बीच शुरु हुआ विवाद आखिरकार आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुलझा और कोर्ट ने फैसला कंगना के पक्ष में दिया है। कंगना को हुए नुकसान के आकलन के लिए मूल्यांकन कर्ता को नियुक्त करने की बात भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने कही ताकि मुआवजा राशि निर्धारित की जा सके।