कंगना को भारी पड़ा बड़बोलापन, बीजेपी ने लगाई फटकार

बीजेपी सांसद कंगना रनौत का विवादों से नाता काफी पुराना है। कंगना अपने बड़बोलेपन के लिए अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने किसानों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग हो रही है और अब बीजेपी ने भी कंगना के बयान से किनारा कर लिया है साथ ही सख्त चेतावनी भी दे दी है;

Update: 2024-08-26 18:33 GMT

दिल्ली। बीजेपी सांसद कंगना रनौत का विवादों से नाता काफी पुराना है। कंगना अपने बड़बोलेपन के लिए अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने किसानों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था जिसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग हो रही है और अब बीजेपी ने भी कंगना के बयान से किनारा कर लिया है साथ ही सख्त चेतावनी भी दे दी है।

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही अपने बड़बोलेपन की वजह से विवादों में दो-चार होती ही रहती हैं..हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसे लेकर बीजेपी बुरी तरह से फंस गई है और अब पार्टी ने कंगना के बयान से पूरी तरह से किनारा कर दिया है।

पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि कंगना के पास पार्टी का पक्ष रखने का कोई अधिकार नहीं है और न ही उनको इस बात की अनुमति है। कंगना से कहा गया है कि वो भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचें।

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन के वक्त किसानों के द्वारा हिंसा को अंजाम दिया गया और अगर किसान बिल वापिस नहीं लिया जाता तो किसान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में थे और अगर उस समय केंद्र सरकार मजबूत नहीं होती तो भारत की स्थिति वर्तमान के बांग्लादेश जैसी हो जाती।

साफ है कि कंगना के बयान पर चुप्पी साधकर बीजेपी पर कंगना के मौन समर्थन का आरोप लगता और बीजेपी पर एक बार फिर किसान विरोधी होने का ठप्पा लगता इसलिए पार्टी को बयान जारी करना पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News