धर्मपरायण और दयावान थी कंचन कोठारी - राजे
श्रीमती राजे आज कोठारी के निवास पर पहुंची और दिवंगत श्रीमती कोठारी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाया और कोठारी को सांत्वना भी दी।;
जयपुर । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की माताजी श्रीमती कंचन कोठारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को सम्बल प्रदान करने की कामना की।
श्रीमती राजे आज कोठारी के निवास पर पहुंची और दिवंगत श्रीमती कोठारी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र चढ़ाया और कोठारी को सांत्वना भी दी।
श्रीमती राजे ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवंगत श्रीमती कोठारी एक धर्मपरायण, नेक-दिल और दयावान महिला थीं, जिनके द्वारा लिखी पुस्तकें ‘दादी की रसोई‘ और ‘माण्डना‘ महिलाओं के लिए अच्छे उपहार साबित हुईं। सदा दान-पुण्य करते रहने वाली दिवंगत श्रीमती कोठारी ने विद्यालयों के जरिए शिक्षित राजस्थान निर्माण के प्रयासों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह एक मिलनसार और कुशल गृहिणी थीं।