कामरुल इस्लाम असम युवा कांग्रेस के नये अध्यक्ष
श्री कामरुल इस्लाम चौधरी असम युवा कांग्रेस के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 18:38 GMT
गुवाहाटी । श्री कामरुल इस्लाम चौधरी असम युवा कांग्रेस के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को मतदान समाप्ति के बाद चुनाव के परिणाम घोषित किये गये।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिवंगत अंजन दत्ता की पुत्री अंकिता दत्ता अध्यक्ष पद के लिए केवल एक महिला उम्मीदवार थी, जो सर्वाधिक मतों की संख्या के हिसाब से दूसरे स्थान पर रही और संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनायी गयी जबकि रातुल पाटोवरी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
इसके साथ ही संगठन के पांच महासचिवों का भी निर्वाचन हुआ।