कमलनाथ ने मैहर बस हादसे पर जताया शोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना जिले के मैहर में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम से लौट रही एक बस के पलटने की घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-16 00:23 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सतना जिले के मैहर में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम से लौट रही एक बस के पलटने की घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा ‘बिरसा मुंडा जी के जयंती कार्यक्रम से लौट रही यात्रियों से भरी बस के मैहर में दुर्घटनाग्रस्त होने व तीन यात्रियों की मृत्यु की खबर बेहद दुखद। दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’
उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश देने के साथ ही पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता से लेकर हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।